मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोहतक में शनिदेव व माता काली के मंदिर में भी गूंजे भगवान राम के जयकारे, उमड़ा सैलाब

08:48 AM Jan 23, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 22 जनवरी (हप्र)
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज पूरा रोहतक राममय नजर आया। मंदिर गणेश जी का हो या माता दुर्गा का, काली माता का हो या भगवान शिव का, बजरंगबली का हो या शनि देव का सभी मंदिरों में भगवान राम की गूंज सुनाई दी। दोपहर शुरू हुई आतिशबाजी देर रात तक चली। शहर गांव, गली, बाजार हर जगह जय श्री राम के जय घोष सुनाई दिए। मंदिरों के अलावा भी लोगों ने शहरों और गांवों में जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव आयोजन किया हुआ था। लोगों ने शाम के समय घरों के बाहर दीप जलाए और आतिशबाजी की। स्थानीय झंग कॉलोनी स्थित उमेश्वर महादेव मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
पंडित शिवम पांडेय द्वारा हवन यज्ञ के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 11:45 बजे से मंदिर परिसर में लगाई गई बड़ी स्क्रीन के सामने बैठकर राम लाल प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा।
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार गौरव बतौर मुख्य अतिथि भक्तों के बीच पहुंचे वहीं, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक खुराना, पार्षद कंचन खुराना विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement