नशे की ओवरडोज से हैबतपुर के युवक की मौत, 2 युवक काबू
जींद, 1 दिसंबर (हप्र)
जींद के हैबतपुर गांव निवासी युवक अरविंद की नशे की ओवरडोज से मौत होने की सूचना है। शहर थाना पुलिस ने अरविंद को नशे की ओवरडोज देने के दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान रामराय गेट के वाल्मीकि मोहल्ला निवासी रविंद्र उर्फ गंजा और संदीप के रूप में हुई है।
शहर थाना के जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि रामराय गेट पर एक युवक का शव पड़ा है। उसके पास ही बाइक खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल में लेकर आई। युवक की पहचान हैबतपुर गांव निवासी अरविंद के रूप में हुई। अरविंद के पिता विरेंद्र ने बताया कि अरविंद 28 नवंबर को अपनी पत्नी को पेट दर्द की दवा दिलाने के बाद मोबाइल ठीक करवाने के लिए शहर में गया था। इसके बाद रात तक भी वापस नहीं लौटा। 29 नवंबर को सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। विरेंद्र ने आरोप लगाया था कि अरविंद को नशे की ओवरडोज देकर मारा गया है। इस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ ज्यादा नशा देकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामराय गेट निवासी रविंद्र और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मोनू नामक एक और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।