Hadal News: अमन हंस ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में पाया स्थान
बलराम बंसल/निस, होडल, 13 फरवरी
Hadal News: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल की कक्षा आठवीं के छात्र अमन हंस पुत्र श्री धर्मवीर हंस ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने प्रार्थना सभा में छात्र अमन हंस को फूलमाला और पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों का सफल होना उनकी योग्यता के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास का परिचायक होता है। स्कॉलरशिप के अंतर्गत विद्यार्थी को कक्षा 12वीं तक प्रतिमाह 1500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं। यह छात्रवृत्ति गरीब परिवारों के योग्य विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करती है।
गणित प्रवक्ता देवेंद्र सिंह परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। आर्थिक रूप से पिछडे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति का लाभ लेते हैं। इससे पूर्व भी विद्यालय के कई विद्यार्थी यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान योगेश्वर, एनसीसी ऑफिसर प्रभुदयाल हंस, प्राध्यापक रमेश चंद, धर्मपाल, तुलसीराम, विनोद कुमार, बालमुकुंद,अनिल कुमार, नीरज कुमार, उदयवीर, नरेश कुमार, राकेश, घनश्याम, सुनील,ज्योति, अनुज चौहान, अशोक कुमार, भूषण, हरीश, रामकुमार, सुनील, रामदेव, रीना, हरिलाल पाल, राजेंद्र, दीपक रावत, रिंकू देवी, ममता कुमारी,चंदन सिंह, प्रवेश, राकेश, संतराम आदि उपस्थित रहे।