मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहले इतनी फोर्स लगाते तो इतनी बड़ी झड़प न होती : दीपेंद्र

10:36 AM Aug 09, 2023 IST
गुरूग्राम नूंह सीमा पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह समेत कांग्रेस नेताओं को रोकती पुलिस।-हप्र

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस का एक डेलीगेशन हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए जिले का दौरा करने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने उन्हें नूंह सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता शामिल थे। नूंह के पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है। हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं, लेकिन अभी भी अंदरूनी तनाव को देखते किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सभी जिम्मेदार नागरिक हैं और संवैधानिक पद पर हैं।
नूंह में जाकर प्रभावित व्यापारियों के अलावा नल्हड़ शिव मंदिर में जाकर जानकारी लेना चाहते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने आज जितनी फोर्स उन्हें रोकने में लगाई हैं, यदि इतनी पहले लगाई होती तो इतनी बड़ी झड़प नहीं होती। इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने कहा कि सरकार हर मामले में विफल रही है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, राव दान सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप व विधायक भारत भूषण बतरा मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल के साथ पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शामिल होना था, लेकिन ऐन मौके पर दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस नेताओं के साथ गए।

Advertisement

अब नूंह में 11 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट

गुरुग्राम (हप्र): प्रदेश सरकार ने नूंह में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दी है। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी। गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। नूंह के डीसी ने बताया कि जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को तिगरा में हिंदू संगठनों द्वारा बिना अनुमति धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एक केस दर्ज किया है। सेक्टर -56 थाना पुलिस ने थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश कुमार की शिकायत पर पूर्व भाजपा नेता और जिला बार के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज, बबीता गुर्जर आदि को नामजद किया है।

Advertisement
Advertisement