मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार सतर्कता बरतती तो नूंह में नहीं होती हिंसा : भूपेंद्र हुड्डा

10:00 AM Aug 02, 2023 IST
नयी दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए। 

चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि मेवात समेत पूरा हरियाणा सौहार्द और भाईचारे के लिए जाना जाता है। मेवात में देश के बंटवारे के वक्त भी इस तरह का आपसी टकराव देखने को नहीं मिला। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार द्वारा वक्त रहते सतर्कता नहीं बरते जाने के चलते यह घटनाक्रम देखने को मिला। हुड्डा ने जनता से भी शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति स्थापित करने में एक दूसरे का सहयोग करें। सरकार को अपनी गलती सुधारते हुए अब तमाम एहतियाती कदम उठाने चाहिए। शांति स्थापित करना व भाईचारा कायम करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। मंगलवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने नूंह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हुड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार समय पर सही कदम उठाती तो यह दंगे न होते। सरकार ने पुलिस की बजाय होमगार्ड नियुक्त किए हुए थे। प्रशासन को पहले ही पुलिस तैनात कर देनी चाहिए थी। यह सरकार की विफलता है। सीआईडी को पहले से पता था। सरकार को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए था। गृह मंत्री विज द्वारा इस हिंसा को सुनियोजित साजिश बताने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, यदि सरकार को पता था कि हिंसा सुनियोजित थी तो सरकार को तैयार रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी सतर्कता अब दिखा रही है, यदि पहले दिखा देती तो हिंसा नहीं होती।

Advertisement

Advertisement