पूर्व सीएम हुड्डा कसूरवार होते तो भाजपा नौ दिन में भेज देती जेल
रोहतक, 4 नवंबर (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि अगर किसी भी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कसूरवार होते तो भाजपा नौ साल नहीं, बल्कि नौ दिन में ही उन्हें जेल भेज देती। हुड्डा प्रदेश की जनता की आवाज उठाते हैं, इसलिए भाजपा दबाव बनाने के लिए इस तरह से बयान देती है, जबकि कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है। पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि देश में ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग सहित अन्य एजेंसियों का गठन लोगों को न्याय दिलवाने के लिए किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए इन संवैधानिक संस्थाओं पर पूरी तरह से नियंणत्र कर रखा है। छत्तीसगढ़ में चुनाव सिर पर है और सरकार ने मुख्यमंत्री को ईडी के दायरे में लाया है, इससे साफ है कि सरकार इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने एसवाईएल को लेकर भी भाजपा को ही जिम्मेदारी ठहराया और कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है। प्रदेश भाजपा सरकार की तुलना में कांग्रेस शासन काल सौ गुणा बेहतर थी। साथ ही पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बन रही है, इसके चलते भाजपा घबरा गई है और कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है।