फूफा से था Love अफेयर, औरंगाबाद में नवविवाहिता ने शादी के 45 दिन करवा दिया पति का मर्डर
चंडीगढ़, 4 जुलाई (वेब डेस्क)
Murder of husband in love affair: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने फूफा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। मृतक की पहचान प्रियांशु कुमार सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी हत्या शादी के महज 45 दिन बाद 24 जून की रात नवीनगर रेलवे स्टेशन के पास कर दी गई।
शुरुआती जांच में यह मामला सुपारी किलिंग का लग रहा था, लेकिन कॉल डिटेल और पूछताछ से जो सच सामने आया उसने सबको चौंका दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी गुंजा सिंह का अपने फूफा जीवन सिंह (52 वर्ष) के साथ पिछले 15 सालों से अवैध संबंध था। परिवार के दबाव में मई में गुंजा की शादी प्रियांशी से कर दी गई, लेकिन वह अपने प्रेमी को नहीं भूल सकी।
गुंजा और जीवन सिंह ने मिलकर प्रियांशी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए जीवन सिंह ने झारखंड के गढ़वा जिले से दो शूटर जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा की मदद ली।
नवीनगर थाना अंतर्गत हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या के कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त, 03 अभियुक्तों को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
.
.#BiharPolice #aurangabadpolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/JhsUYZbHt4— Aurangabad Police (@police_aurangab) July 2, 2025
प्रियांशी ने 24 जून की रात गुंजा को फोन कर अपनी लोकेशन बताई थी। गुंजा ने यह जानकारी तुरंत जीवन सिंह को दे दी, और फिर शूटरों ने मौके पर पहुंचकर प्रियांशी को गोली मार दी।
पुलिस ने गुंजा को कॉल रिकॉर्डिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह फरार है और उसकी तलाश जारी है।
यह मामला शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस की याद दिलाता है, जिसमें पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के लिए मौत के घाट उतार दिया था। औरंगाबाद की यह घटना इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है।