स्पर्धा में जिम्नास्ट खिलाड़ियों ने जीते 18 पदक
गुरुग्राम (हप्र)
लेवल-1 की जिम्नास्टिक स्पर्धा में जीरो ग्रेविटी जिम्रास्टिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 मेडल जीते। अकादमी के कोच मनीष, विनीष और अंजलि ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्टील जिम्रास्टिक्स अकादमी में रविवार को हुई स्पर्धा में जीरो ग्रेविटी जिम्रास्टिक्स अकादमी के खिलाड़ी अभिनूर कौर, कैना, लव्या, वंशी, भूविका मंगला, विधि मंगला, संचित गुप्ता और पुनीत ने भाग लिया। बेहतर प्रशिक्षण लेकर स्पर्धा में पहुंचे खिलाड़ियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। कोच मनीष, विनीष और अंजलि ने कहा कि उनका पूरा फोकस अच्छा प्रशिक्षण देने पर रहता है। खिलाड़ी को बेहतर बनाने के लिए उनके प्रशिक्षक का भी बेहतर होना बहुत जरूरी है। हर दांव-पेंच को बारीकी से समझाना, सिखाना ही उनका पहला कार्य है। दांव-पेच के साथ मानसिक रूप से भी खिलाड़ियों को मजबूत बनाया जाता है।