For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ज्ञाानवापी : तहखाने में पूजा शुरू, अलसुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष

07:06 AM Feb 02, 2024 IST
ज्ञाानवापी   तहखाने में पूजा शुरू  अलसुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष
वाराणसी में बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी में व्यास तहखाने में पूजा-अर्चना करते पुजारी। - प्रेट्र
Advertisement

वाराणसी, 1 फरवरी (एजेंसी)
वाराणसी जिला अदालत द्वारा हिंदुओं को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहख़ाने में पूजा का अधिकार दिये जाने के चंद घंटे बाद बुधवार देर रात तहखाने को खोलकर उसकी साफ सफाई की गई और फिर वहां पूजा की गई। पूजा कार्यक्रम में शामिल व्यास परिवार के सदस्य जितेंद्र नाथ व्यास ने बताया कि अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ की अगुआई में तहखाने में पूजा कराई। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन तथा मंदिर के कई ट्रस्टी मौजूद थे। व्यास ने बताया कि पूजा-पाठ कार्यक्रम लगभग 40 मिनट चला। उधर, बृहस्पतिवार अल सुबह अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से संपर्क किया और मामले में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। रजिस्ट्रार ने उन्हें बताया कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा है। अपनी अर्जियों में अधिवक्ता निजाम पाशा और फुजैल अहमद अय्यूबी ने कहा कि आदेश की आड़ में स्थानीय प्रशासन ने ‘बेहद जल्दबाजी’ में उक्त स्थल में भारी पुलिसबल तैनात किया है और वह मस्जिद के दक्षिणी हिस्से में लगे जाल को काटने की तैयारी में है।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया। इंतेजामिया कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के महानिबंधक के समक्ष आवेदन किया है। अदालत में दाखिल अपील में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी मंडल और आचार्य वेद व्यास पीठ मंदिर के मुख्य पुजारी शैलेन्द्र कुमार पाठक को पक्षकार बनाया गया है।
इससे पहले, हिंदू पक्ष के एक वादी सोहनलाल आर्य ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे वह ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले की एक वादी लक्ष्मी देवी के साथ तहखाने में दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अब तहखाने के अवरोधक हटा कर वहां लोहे का गेट लगा दिया गया है। आर्य ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि रात में पूजा हो चुकी है इसलिए वह लोग अब सुबह आएं। आर्य ने बताया कि आज वह काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक कर व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा पाठ की रूप रेखा तैयार करेंगे। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने जल्दबाजी पर सवाल उठाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×