चंडीगढ़ के प्रशासक की नयी एडवाइजरी काउंसिल में ज्ञानचंद गुप्ता, संजय टंडन समेत 6 हस्तियां
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ प्रशासन ने विकास से जुड़े मसलों और नीति निर्माण में जमीनी अनुभव को शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रशासक की ओर से नयी सलाहकार परिषद गठित की गई है, जिसमें छह प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है। ये सदस्य आगामी दो वर्षों तक प्रशासन को दिशा देने वाले मुद्दों पर सलाह देंगे।
चंडीगढ़ के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रशासक की सलाहकार परिषद में ज्ञान चंद गुप्ता (पूर्व स्पीकर, हरियाणा विधानसभा), सत्यपाल जैन (अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल), संजय टंडन (यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष), देवेश मौदगिल (अधिवक्ता व चंडीगढ़ के पूर्व मयेर), अनूप गुप्ता (पूर्व मेयर) और
डॉ. रविंद्र नाथ (वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता) को शामिल किया गया है।
इस परिषद के गठन का उद्देश्य नीतियों को जनभावनाओं, अनुभव और स्थानीय जरूरतों से जोड़ना है।