For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ज्ञाान विज्ञाान समिति ने चमत्कारों का किया ‘पर्दाफाश’

07:51 AM Feb 13, 2024 IST
ज्ञाान विज्ञाान समिति ने चमत्कारों का किया ‘पर्दाफाश’
Advertisement

समालखा,12 फरवरी (निस)
हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति पानीपत व शहीद वीरेंद्र स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को खंड के गांव राकसेडा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान के सरल प्रयोग,चमत्कारों का पर्दाफाश तथा पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की गई। स्कूल के प्राचार्य सतनारायण ने टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समिति के सह सचिव मदनपाल छौक्कर ने समिति द्वारा किए जाने वाले कामों का परिचय देते हुए कहा कि विज्ञान हमें तर्क और तथ्यों पर सोचने के लिए प्रेरित करता है। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने का काम समिति के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। सोर्स पर्सन मोमीन, वीर सिंह ने वायुदाब के नियमों पर आधारित ‘चमत्कारों’ से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। पानी से भरे गिलास को उल्टा करके छलनी से पानी न गिरना ,चावल से भरा लोटा चाकू से उठाना , सिक्के गायब करना आदि गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान का चमत्कार दिखाया और समझाया। विज्ञान के सरल प्रयोग को वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा विज्ञान शिक्षक जितेंद्र ने विद्यार्थियों को समझाया। समिति की जिला अध्यक्षा शीतल व जिला सचिव वेदपाल ने पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से पुस्तकों का परिचय दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement