Gyan ki Baatein : बाएं हाथ में खुजली हो रही है, पैसे आएंगे... ऐसा क्यों कहती हैं दादी-नानी?
चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)
Gyan ki Baatein : बाएं हाथ में खुजली होने को लेकर भारतीय परंपरा और लोक मान्यताओं में यह कहा जाता है कि इसका मतलब है कि आपको पैसे मिलने वाले हैं। इस धारणा का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है लेकिन यह एक प्रचलित विश्वास है जो पीढ़ियों से चला आ रहा है। यह मान्यता दादी-नानी या अन्य बुजुर्गों द्वारा अक्सर सुनाई जाती है।
कुछ लोग इसे शुभ संकेत मानते हैं जबकि अन्य इसे किसी प्रकार के अच्छे भाग्य या सौभाग्य के रूप में देख सकते हैं। इसी तरह की कई अन्य मान्यताएं भी हैं, जैसे दाहिने हाथ में खुजली होने पर लोग मानते हैं कि कोई व्यक्ति आपको पैसे देने वाला है या फिर दाएं हाथ का खुजाना खुशी का प्रतीक हो सकता है।
बाएं हाथ में खुजली होने का संकेत
भारतीय मान्यताओं के अनुसार, बाएं हाथ में खुजली होने का मतलब होता है कि जल्द ही कोई आर्थिक लाभ मिलने वाला है। बाएं हाथ में खुजली होना यह संकेत देता है कि आपके पास जल्द ही धन आ सकता है, चाहे वह रूपए, पैसे या किसी अन्य रूप में हो। ऐसा भी माना जाता है कि खुजली होने के बाद अगर कोई व्यक्ति अपने हाथ को आराम से रगड़े या खुजलाए तो यह सुख और समृद्धि को बढ़ा सकता है।
बाएं हाथ की खुजली और पैसों की प्राप्ति
यह भी माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को अचानक से बाएं हाथ में खुजली हो तो उसे किसी पुराने कर्ज या उधारी से राहत मिल सकती है या आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। यह लाभ किसी भी रूप में हो सकता है जैसे नौकरी में प्रमोशन, किसी पुराने निवेश का लाभ, या फिर अचानक से किसी से धन मिलना।
बाएं हाथ की खुजली धन हानि का संकेत भी
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि बाएं हाथ में खुजली होना किसी प्रकार के धन की हानि या खर्च के संकेत के रूप में भी हो सकता है। इसका मतलब यह है कि जो धन आने वाला था वह किसी अप्रत्याशित कारण से कम हो सकता है या कोई बड़ा खर्च आ सकता है।
बाएं हाथ में बार-बार खुजली होना
बाएं हाथ में बार-बार खुजली होना शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।
क्या कहता है विज्ञान ?
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो बाएं हाथ की खुजली के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि त्वचा में सूजन, एलर्जी, या फिर शरीर में किसी विटामिन की कमी। खुजली को पैसों से जोड़कर देखना केवल एक सांस्कृतिक विश्वास है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।