Gyan Ki Baat : शाम के समय पैसों का लेन-देन करने से क्यों टोकती है दादी-नानी?
चंडीगढ़, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
Gyan Ki Baat : अक्सर बड़े-बुजुर्ग शाम व रात के समय पैसों का लेन-देने करने के लिए मना करते हैं। शास्त्रों में धन के लेन-देन के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। वास्तु के अनुसार भी पैसों के लेन-देन से जुड़े नियमों का पालन न करने से घर में दरिद्रता आ सकती है। साथ ही इससे आर्थिक दिक्कतें भी हो सकती हैं।
शाम को क्यों नहीं करना चाहिए लेन-देन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्योदय के बाद या शाम के समय पैसे का लेन-देन करना कभी भी उचित नहीं होता है। इसके अलावा, इस समय न तो किसी को पैसे उधार देने की सलाह दी जाती है और न ही किसी से उधार लेने की। इसके अलावा, शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त में पैसे का लेन-देन करना भी अनुचित माना गया है।
माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद और ब्रह्म मुहूर्त में किए गए लेन-देन से व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है। इससे धन उस व्यक्ति के पास कभी नहीं टिकता। माना जाता है कि इस दौरान देवी लक्ष्मी यात्रा करती हैं। इस दौरान लेन-देन करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और व्यक्ति को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
पैसों के लेन-देन के लिए सही समय
शास्त्रों के अनुसार, वित्तीय लेन-देन या पैसे से जुड़े काम हमेशा सुबह या सूर्योदय से पहले पूरे किए जा सकते हैं। इसके अलावा, हिंदू ग्रंथों में कहा गया है कि वित्तीय मामलों पर काम सूर्योदय के तुरंत बाद या शाम से ठीक पहले के घंटे में करना सबसे अच्छा होता है।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।