Gyan Ki Baat: बैठे-बैठे पैर हिलाने पर इसलिए टोकती थी दादी-नानी, जानिए कारण
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Gyan Ki Baat: बड़े-बुजुर्गों के पास ज्ञान और अनुभव का भंडार होता है इस बात में कोई शक नहीं। भले ही उनकी रोक-टोक अटपटी लगे लेकिन दादी-नानी की बातें व सलाह हर किसी के जीवन में बहुत ही अहम हिस्सा रखती हैं।
कुछ लोगों को पैर हिलाने की बहुत आदत होती है। कुछ लोगों ने तो बड़े-बुजुर्गों से इसके लिए डांट भी खिलाई होगी लेकिन देखा जाए तो इसका असर घर की सुख-समृद्धि पर भी पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि पैर हिलाने की आदत क्यों गलत है...
बैठकर पैर हिलाने से क्या होता है
धार्मिक दृष्टि से इसे अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पैर हिलाने की आदत से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिससे घर में आर्थिक समस्याएं आती है। वहीं, बैठकर या लेटकर पैर हिलाने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है। इससे उस व्यक्ति को तनाव और बीमारियां रहती है। माना जाता है खासकर शाम के समय पैर नहीं हिलाने चाहिए।
वैज्ञानिक नजरिए से भी गलत
सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी पैर हिलाने की आदत को गलत माना जाता है। दरअसल, इसे रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम कहा जाता है, जिससे किडनी, हार्ट अटैक, पार्किंसंस जैसी समस्याओं का खतरा रहता है। इससे अलावा इसे आयरन की कमी का संकेत भी माना जाता है।
यह आदत अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) का संकेत हो सकती है। इसके अलावा इससे पैरों की नसों पर दबाव पड़ने से घुटनों और जोड़ों में दर्द हो सकता है और साथ ही इससे नींद में भी खलल पड़ता है।
पैर हिलाने की आदत को कैसे करे दूर?
पैर हिलाने की आदत को रोकने के लिए सबसे पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें। वह आपको सही इलाज के बारे में सलाह देगा।