मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्ञानचंद ने लिया जायजा, जांच के लिए टीम गठित

08:03 AM Apr 15, 2024 IST
पंचकूला में रविवार को आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र

पंचकूला (हप्र)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कूड़े के ढेर में लगी आग का जायजा लिया। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल भी थे।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त द्वारा मामले की जांच के लिए चार सदसीय टीम का गठन किया गया है। इसमें एसडीएम पंचकूला, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता और फायर स्टेशन आफिसर, को शामिल किया गया है। कमेटी आग लगने के कारणों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ -साथ भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए सुझाव भी देगी।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए उपनगर निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, कार्यकारी अभियंता (बागवानी) नगर निगम पंचकूला प्रमोद कुमार और चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम पंचकूला अविनाश सिंगला की तीन सदसीय कमेटी का गठन किया गया है। यह घटनास्थल पर चौबीस घंटे होम गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करेगी।

Advertisement
Advertisement