For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजविप्रौवि राष्ट्रीय एसटीईएम क्विज में शीर्ष पांच में स्थान

07:48 AM Jun 10, 2025 IST
गुजविप्रौवि राष्ट्रीय एसटीईएम क्विज में शीर्ष पांच में स्थान
Advertisement

हिसार, 9 जून (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के भौतिकी विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित एसटीईएम (स्टेम) क्विज अभिप्रज्ञा: एक्कियो क्यूरियोसाइट 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का
नाम राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है।
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) तिरुपति के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभाशाली स्टेम स्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुजविप्रौवि के भौतिकी विभाग के विद्यार्थियों वंश गठवाल, निकिता, मनीषा कुमारी, उर्मिला सिवाच और अंतु ने अपनी बौद्धिक क्षमता और कठिन परिश्रम के बल पर शीर्ष पांच टीमों में स्थान अर्जित किया। यह प्रतिभाशाली दल अब आईआईएसईआर तिरुपति में आयोजित होने वाले भव्य फिनाले के लिए पूरी निष्ठा के साथ तैयारी में जुटा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्टेम क्विज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विभाग को बधाई दी दी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यार्थियों की यह टीम तिरुपति के फिनाले में अच्छा प्रदर्शन करेगी। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस असाधारण उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी।
भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आर.एस. कुंडू ने भौतिकी एसोसिएशन और विद्यार्थियों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए फिनाले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। विभाग के समस्त शिक्षकों ने भी इन मेधावी विद्यार्थियों की अंतिम विजय के लिए अपनी शुभेच्छाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, दृढ़ निश्चय, भौतिकी एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें पूर्ण विश्वास है कि तिरुपति के फिनाले में भी हमारा दल उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। यह उपलब्धि न केवल भौतिकी विभाग के इन होनहार छात्रों और एसोसिएशन के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि सम्पूर्ण गुजविप्रौवि समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement