For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजविप्रौवि ने बीआर ग्रुप के साथ किया एमओयू

07:50 AM May 31, 2025 IST
गुजविप्रौवि ने बीआर ग्रुप के साथ किया एमओयू
हिसार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उपस्थित गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 30 मई (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) और बीआर ग्रुप, डेनमार्क के बीच हाइब्रिड मोड में आयोजित एक समारोह में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हुआ है। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने और बीआर ग्रुप, डेनमार्क की ओर से संस्थापक एवं सीईओ डॉ. बलवंत राय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह एमओयू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभकारी होगा। इस एमओयू के माध्यम से गुजविप्रौवि तथा बीआर ग्रुप के आपसी सहयोग से चिकित्सा उपकरणों, निदान और वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
दोनों संस्थान वास्तविक दुनिया के औद्योगिक अनुप्रयोगों में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम और व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। दोनों संस्थान संयुक्त इनक्यूबेशन कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमशीलता की पहलों के लिए समर्थन करेंगे।
संस्थान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान अनुदानों के लिए संयुक्त वित्त पोषण प्रस्तावों का विकास सुनिश्चित करेंगे। संस्थान नवाचार को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक, तकनीकी और वाणिज्यिक विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगे।
बीआर ग्रुप के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. बलवंत राय ने कहा कि बीआर ग्रुप नए चिकित्सा उपकरणों और दवाओं के विकास में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अग्रणी संस्थान है।
यह संस्थान दवा विकास में तेजी लाने, विनिर्माण को सुव्यवस्थित करने और व्यावसायिक सफलता के लिए जुड़ाव बढ़ाने के लिए लक्षित विशेषज्ञता को एकीकृत करके सटीक चिकित्सा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement