मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि ने एचकेसीएल से मिलकर शुरू किए 17 नये सर्टिफिकेट कोर्स

10:28 AM May 18, 2024 IST

हिसार, 17 मई (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) द्वारा आरंभ किए 17 नए सर्टिफिकेट कोर्सों को लेकर विश्वविद्यालय ने हरियाणा नाॅलेज कार्पोरेशन लिमिटेड पंचकूला (एचकेसीएल) के साथ मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया है। गुजविप्रौवि का सेंटर ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) एचकेसीएल के साथ मिलकर इसी सत्र से विद्या संकल्प के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) आधारित 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ कर रहा है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि ये सभी कोर्स हरियाणा सरकार की नौकरियों में भी मान्य होंगे। सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के किसी भी कोर्स का विद्यार्थी अपने नियमित कोर्स के साथ भी इन कोर्सों को कर सकता है। ये कोर्स एनईपी-2020 के तहत क्रेडिट बेस्ड तथा वैल्यू एडिड हैं। 120 घंटे के प्रत्येक कोर्स के तीस घंटे के बाद एक विद्यार्थी को एक क्रेडिट प्राप्त होगा। कुल चार क्रेडिट हैं। विश्वविद्यालय हर तीन महीनें बाद इस कोर्सों के लिए दाखिले करेगा।

Advertisement

Advertisement