गुजविप्रौवि का बैग वेंचर्स एलएलपी से एमओयू
हिसार, 13 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के इनक्यूबेट्स की उद्यमशीलता की यात्रा को सहयोगात्मक रूप से सुविधाजनक बनाने के लिए बैग वेंचर्स एलएलपी के साथ एमओयू किया है। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार की ओर से संस्थापक नितिन गर्ग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने गुजविप्रौवि की ओर से जबकि बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार की ओर से मनुभाव बतरा व कुमकुम सहारन ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार के साथ विश्वविद्यालय का यह एमओयू विद्यार्थियों के कौशल को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा।