मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेईई मेन्स में गुरुकुल के अरमान ने हासिल किए 99.81 परसेंटाइल

06:50 AM Feb 13, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी (हप्र)
जेईई मेन्स की लिखित परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 3 छात्रों ने जहां 99 प्लस परसेंटाइल हासिल किए हैं, वहीं 12 छात्रों ने 95 प्लस परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। 27 छात्र 90 प्लस परसेंटाइल लेकर आएं हैं। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप के अलावा गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी जेईई मेन्स में सफल छात्रों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। निदेशक डॉ. प्रवीण ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के अरमान सिंह 99.81 परसेंटाइल के साथ गुरुकुल टॉपर बनें। वहीं अभिनव और अरुण दूहन ने क्रमशः 99.21 एवं 99.17 परसेंटाइल हासिल किये हैं। दूसरी ओर गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के 7 छात्रों ने उच्च परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनमें एलिश सैनी ने 99.55, भविष्य गोयल 99.38 व वंश बंसल ने 99 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। गीता निकेतन के प्राचार्य नारायण सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए विद्यालय में ही छात्रों की सघन तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय प्रबंध समिति, प्राचार्य नारायण सिंह सहित आचार्य एवं पर्यवेक्षकों ने सभी सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शानदार परिणाम आने पर बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement