जींद में भी गुरुजी सम्मानित
जींद (हप्र):
रविवार को जिलाभर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधान से मनाया गया। विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित शिक्षकों को सम्म्मानित किया गया। जींद शहर के के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमि विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में एसडीएम दलबीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की। इस दौरान 18 सरकारी स्कूलों के मुखिया, 33 सीआरसी, एबीआरसी, बीआरपी और एसआइएम को सम्मानित किया। उधर, शहर से सटे ढाणी गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे समाजसेवी आनंद लाठर ने कहा कि एक शिक्षक ही वो इंसान होता है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। कार्यक्रम में गांव के सभी शिक्षकों, सैनिकों व पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. बी आर अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सत्यवान मदान आदि मौजूद रहे।