गुरुग्राम के शैलेन्द्र यादव बने महासचिव, बुसे गौड़ा अध्यक्ष
गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र)
भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (कैबी) की 13वीं वार्षिक आम बैठक में शैलेन्द्र यादव को महासचिव नियुक्त किया है। बैठक में कई नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें बुसे गौड़ा को अध्यक्ष चुना गया। शैलेंद्र यादव एसबीआई में कार्यरत हैं।
आम बैठक में 24 राज्यों के 65 प्रतिनिधि शामिल हुए और इन्होंने भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेट को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा की। निवर्तमान कैबी अध्यक्ष डाॅ. महंतेश जी किवदसन्नवर ने तीसरे दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप की सफलता का श्रेय मेजबान राज्यों को दिया। इस अवसर पर भारतीय पुरुष और महिला दृष्टिबाधित टीमों के लिए कोचिंग शिविर, बर्मिंघम में अगस्त में होने वाले विश्व गेम्स के लिए भागीदारी और पुरुष और महिला टीमों के राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इन प्रतिनिधियों ने 2023-27 के कार्यकाल के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसमें महंतेश को सर्वसम्मति से सीएबीआइ का आजीवन चेयरपर्सन घोषित किया गया। वहीं, बैलेट के जरिये किए गए चुनाव में बुसे गौड़ा को अध्यक्ष और शैलेंद्र को महासचिव चुना गया। इनके अलावा जी. श्रीधर (कोषाध्यक्ष), चिनमय मंडल (प्रथम उपाध्यक्ष), गुरप्रीत सिंह चहल (द्वितीय उपाध्यक्ष), योगिश तनेजा (उत्तर क्षेत्र सचिव), अनिल रेड्डी (दक्षिण क्षेत्र सचिव), इस्लाम अली (पश्चिम क्षेत्र सचिव) और संगीता अग्रवाल (पूर्व क्षेत्र सचिव) चुने गए। ई. जान डेविड, चंद्रशेखर केएन, उदय कुमार और वी. महेंद्रन कार्यकारी सदस्य बने।