मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कचरे के ढेर से मुक्त होगा गुरुग्राम, विकास की लेता हूं गारंटी : राव नरबीर

07:04 AM Sep 20, 2024 IST
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव नरवीर सिंह बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम की एक-एक समस्या को वह जानते हैं। साइबर सिटी होने के बावजूद यहां कचरे के पहाड़ बने हैं। निश्चित तौर पर यह प्रशासन की लापरवाही है लेकिन वह वादा करते हैं कि इस समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा। कचरे के ढेर का निपटारा करवाकर गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में इंदौर के समान नम्बर वन बनाया जाएगा। राव नरबीर सिंह बृहस्पतिवार को गांव झुंड सराय, भांगरोला, ककरौला, बांस कुसला, बास हरिया, ढाना, देवली की ढाणी, झाडसा, सेक्टर 46, ब्लॉसम सेकंड सेक्टर 51, रेल विहार सेक्टर 57 में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंदौर हर बार स्वच्छता में नंबर इसलिए बनता है क्योंकि वहां का नेतृत्व इस दिशा में काम करता है। राव नरबीर सिंह यह वादा करता है कि गुरुग्राम को इंदौर की भांति साफ सुथरा शहर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में गुरुग्राम की आबादी बढ़ रही है, उस अनुपात में विकास के काम नहीं हो रहे हैं। विकास के कार्य तभी हो पाते हैं जब आपका नेतृत्व मजबूत होता है। बादशाहपुर की जनता ने 2014 से 2019 तक उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा था। इन पांच सालों में उन्होंने सिर्फ बादशाहपुर ही नहीं, पूरे गुरुग्राम में विकास के काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी।

Advertisement

Advertisement