मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम : वाटिका चौक अंडरपास शुरू होने से सुधरेगी यातायात व्यवस्था

08:18 AM Nov 04, 2023 IST
प्रदीप अग्रवाल, कुशाग्र अंसल

गुरुग्राम, 3 नवंबर (हप्र)
तेजी से विकास का उदाहरण बन रहा गुरुग्राम एक बदलाव के शिखर पर है। शानदार कनेक्टिविटी के चलते एनसीआर के खरीदार शहर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक बड़ा कदम उठायागया है। 109 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे वाटिका चौक अंडरपास से फरीदाबाद और दिल्ली से गुरुग्राम आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। अंडरपास सेक्टर 75-77 सहित पूरे गुरुग्राम में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए तैयार है। इससे गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वाटिका चौक अंडरपास गुरुग्राम में कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार करेगा, जिससे यातायात की भीड़ और यात्रा का समय कम होगा। इससे द्वारका एक्सप्रेस-वे, आईजीआई, सोहना, फरीदाबाद और एनएच -8 की ओर जाने वाले यात्रियों को शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी।यह आसपास के क्षेत्रों जैसे न्यू गुरुग्राम, सोहना और एसपीआर को कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए अधिक आकर्षक बना देगा, जिससे प्रॉपर्टी की मांगबढ़ेगी तथा रेट में भी इजाफा होगा। कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग ने बताया कि जैसे-जैसेइंफ्रा स्ट्रक्चर में सुधार के लिए प्रोजेक्ट्स सामने आते हैं, उनके सकारात्मक नतीजे तेजी से दिखाई देते हैं। वाटिका चौक अंडरपास इसका उदाहरण बनने के लिए तैयार है।

Advertisement

Advertisement