मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम: शुरू हुआ स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन

08:43 AM Jul 04, 2023 IST
गुरुग्राम में सोमवार को सेक्टर-58 स्थित ग्रैंड हयात होटल में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते केंद्रीय कॉमर्स एवं इंडस्ट्री राज्य मंत्री सोम प्रकाश। -हप्र

विवेक बंसल/ हप्र
गुरुग्राम, 3 जुलाई
गुरुग्राम में सोमवार को जी-20 के स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 स्टार्टअप इंडिया की पहल की थी। जिसके चलते आज देश में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहे हैं। स्टार्टअप भारत के नेशनल एसेस्ट्स है और आज के स्टार्टअप भविष्य की फोरच्यून-500 कंपनियां होंगी।
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने हरियाणा की मेजबानी करते हुए कहा कि जी-20 के देशभर में आयोजित हो रहे विभिन्न सम्मेलनों की श्रृंखला में हरियाणा के गुरुग्राम को यह दूसरा बड़े स्तर का सम्मेलन आयोजित करने का अवसर मिला है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गुरुग्राम में मार्च माह के पहले सप्ताह में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में बेहतरीन मेजबानी करते हुए विदेशी प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया था, वहीं अब इस दो दिवसीय पहले स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन का साक्षी हरियाणा बन रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्टार्ट अप इंडिया को लेकर सराहनीय कार्य हुआ है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जी-20 में स्टार्टअप को शुरू करना भारत का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई नया कदम शुरू करने से पहले जी-20 के सभी देशों की सहमति लेना आवश्यक होता है। सम्मेलन में संबोधित करते हुए भारत के जी20 शेरपा श्री अमिताभ कांत ने कहा कि इस सम्मेलन में जी-20 के सभी देशों के प्रतिनिधियों और देश के बड़े स्टार्टअप से जुड़े युवा भी शामिल हो रहे हैं। अपने विचार सांझा करते हुए उन्होंने पूरी दुनिया में रोजगार सृजन व आर्थिक विकास के लिए नए स्टार्टअप के महत्व पर बल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद दो मीलियन लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। 75 से ज्यादा देश ग्लोबल डेड क्राईसिस झेल रहे हैं। ऐसे में हमें पूरी दुनिया के साथ नई तकनीकों को सांझा कर नए स्टार्टअप खड़े करने होंगे। स्टार्टअप-20 पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर-जी20 शेरपा श्री अमिताभ कांत-पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत के जी 20 शेरपा श्री अमिताभ कांत ने स्टार्टअप 20 के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन एक साथ काम करने वाले देशों में हमारे सभी समावेशी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के साथ हमारे नागरिकों के लिए एक परिवर्तनकारी और उन्नत भविष्य के लिए आधार तैयार करता है। स्टार्टअप20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने शिखर सम्मेलन के प्रभाव के प्रति अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।
22 देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ, एकत्र हुए गुरुग्राम में, हम स्टार्टअप 20 शिखर यात्रा के सफल पहले प्रमुख मील के पत्थर और सहयोग, परामर्श और अटूट दृढ़ संकल्प के महीनों का जश्न मना रहे हैं। साथ मिलकर, हम स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक संपन्न और टिकाऊ भविष्य की दिशा में एक रास्ता बनाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामसम्मेलनस्टार्टअप-20