गुरुग्राम : नशे में गाड़ी चलाने वाली सात महिलाओं का कटा चालान
गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने पिछले सप्ताह एक विशेष अभियान के तहत नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस अभियान में 7 महिला चालकों समेत कुल 583 चालकों के चालान किए गए, जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज के निर्देशन में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर चिन्हित स्थानों पर जांच की गई। अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कड़ी कार्रवाई करना और यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करना था। पुलिस टीमों ने नाका लगाकर चेकिंग की और नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की।
इस अभियान के दौरान 2 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। यातायात पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से न सिर्फ यातायात नियमों की पालना होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।