मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम : 4 गांवों में चला सर्च अभियान, कई लोग हिरासत में

06:52 AM Aug 04, 2023 IST
जिला नूंह के कस्बा तावडू में पुलिस के जवान शहर के बीच एक मस्जिद की सुरक्षा करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 3 अगस्त (हप्र)
जिले में धार्मिक के दौरान हुई हिंसा में आरोपियों की विभिन्न माध्यमों से पहचान करके पुलिस उनकी धरपकड़ कर रही है। इसके लिए बकायदा वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित 8 टीमें लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं। इसी के तहत पुलिस ने नूंह जिला के 4 गांव सिंघार, मेवली, जलालपुर तथा शिकारपुर में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
नूंह जिला में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। जिले में आमजन की सुविधा के लिए 3 अगस्त को कफ् र्यू में भी ढील की गई। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 34 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह हिंसा के संदर्भ में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा कड़ी नजर रखी गई है। इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस विभाग द्वारा साइबर सैल तथा सोशल मीडिया विंग की टीम द्वारा 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जिले में शान्ति व अमन कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं जिनके नंबर-112, 8930900281, 9050317480, 8397087480 हैं।
उधर गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आज बताया है कि कल दोपहर बाद से शहर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। स्कूल खुले हैं और जिन एरिया में इंटरनेट सेवाएं निलंबित थी, उनमें आज कुछ घंटे की ढील दी गई है। गुरुग्राम में अब तक 25 केस दर्ज हुए हैं जिनमें 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 53 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-57 की अंजुमन मस्जिद में आगजनी और हत्या के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और एसीपी क्राइम थाना प्रबंधक -56 और क्राइम सेक्टर 31, 39 सहित कुल 7 सदस्य इस एसआईटी में शामिल होकर इसकी जांच पड़ताल करेंगे।

Advertisement

Advertisement