मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम सड़कें लबालब, हाईवे पर 8 किमी लंबा जाम

12:36 PM Jun 22, 2023 IST

गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)

Advertisement

बरसात से पहले निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करने वाले अधिकारियों की पोल बुधवार को 2 घंटे की बारिश ने खोल दी। करीब 47 एमएम बारिश हुई। कई सड़कें लबालब हो गयीं। दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 8 किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया।

बुधवार सुबह बारिश न तो दिल्ली में हुई और न ही आसपास के क्षेत्रों में। सब जगह सूखा था, लेकिन गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश हुई। हाईवे के अलावा अनेक निचली काॅलोनियों, नालों, नालियों में पानी इतना अधिक भर गया कि गंदा पानी भी बरसात के पानी में मिल गया। सड़कों पर गंदा पानी बहता रहा। नालों की गंदगी सड़कों पर आ गई।

Advertisement

गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर दोनों ओर सर्विस लेन पानी में डूब गई। पानी हाईवे तक भी पहुंच गया और जाम की स्थिति बनती गई। यहां हीरो होंडा चौक से लेकर खेड़कीदौला टोल तक करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बहरामपुर और नरसिंहपुर क्षेत्र में कई फुट पानी सर्विस लेन व हाईवे पर भरा रहा। झज्जर से गुरुग्राम में प्रवेश के लिए बसई में भी पानी भरा रहा। ट्रैफिक पुलिस के जवान पानी के बीच यातायात को संचालित करने की कोशिश करते रहे। कहीं बस बंद हो गई और कहीं कार बंद हो गई, तो ट्रैफिक पुलिस के जवान धक्का देते भी दिखे।

Advertisement