मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

295 करोड़ से होगी गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की कायापलट, रेल मंत्रालय ने जारी किया बजट : सुधीर सिंगला

08:34 AM Jan 25, 2024 IST
सुधीर सिंगला, अमित गोयल

गुरुग्राम, 24 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। यह जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली डिवीजन में पड़ने वाले गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण अम्ब्रेला वर्क के तहत होगा।
विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी बजट 295.28 करोड़ में से 263.45 करोड़ रुपये स्टेशन डेवेलपमेंट पर खर्च होंगे। इसके अलावा 2.63 करोड़ (एक प्रतिशत) यूटिलिटी सर्विसेज पर, 0.66 करोड़ (0.25 प्रतिशत) आर्ट वर्क पर, 2.61 करोड़ (1 प्रतिशत) डिजायन पर, 0.31 करोड़ फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे। यह कुल 269.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यों पर भी बजट का हिस्सा खर्च होगा। इस तरह से कुल 295.28 करोड़ रुपये का बजट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर खर्च होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होने के बाद रेल यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंंगी।
विधायक ने कहा कि गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। रेल मंत्री ने इसकी घोषणा की थी। जिस पर कार्यवाही शुरू हो गई है।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम को यह बड़ा तोहफा दिया है। निश्चित ही अब गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। रेल यात्री भविष्य में रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की सुविधाओं का लाभ ले सकेेंगे।

Advertisement

Advertisement