मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gurugram News : आत्महत्या कर रही लड़की की सूचना मिलते ही 6 मिनट में पहुंची पुलिस, बचाई जान

06:28 PM Apr 17, 2025 IST

गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी पुलिस टीम ने लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर मात्र छह मिनट में पहुंचकर लड़की की जान बचाई। इस पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को सम्मानित भी किया। जानकारी के अनुसार पुलिस की ईआरवी 236 टीम को एक सूचना अलीपुर भोंडसी (गुरुग्राम) में एक लड़की के आत्महत्या करने की कोशिश की मिली।

सूचना पाकर पुलिस टीम मात्र छह मिनट में बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर एक लड़की ने अपने आपको कमरे में बंद किया हुआ था और एलपीजी गैस सिलेंडर को खोलकर लाईट हाथ में ले रखा था। ईआरवी-236 पुलिस टीम के ईएचसी संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदरलाल ने अपने विवेक व सूझबूझ के साथ कार्यवाही करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला तथा उसको समझाकर शान्त किया।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी को बुलाकर महिला की परेशानी के बारे में बातचीत की तो उसने बताया कि इसकी एक दोस्त इसके साथ ही इसके घर पे रहती है तो इसने किसी निजी परेशानी के चलते कमरे को अन्दर से बन्द करके आत्महत्या करने की कौशिक की, परन्तु इनके परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दे दी। वह आत्महत्या कर पाती, उससे पहले ही पुलिस ने पहुंचकर उसे काबू कर लिया।

पुलिस द्वारा लड़की से बातचीत करके समझाया तो लड़की ने विश्वास दिलाया कि यह अब इस तरह की कोई हरकत नही करेगी। लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस आयुक विकास अरोड़ा पुलिस ने ईआरवी-236 पुलिस टीम के ईएचसी संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदरलाल द्वारा की गई उपरोक्त कार्यवाही की सराहना करते हुए उन्हें प्रसंशा पत्र व 5-5 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGurugram NewsGurugram Policeharyana newsHindi Newslatest newsगुरुग्रामदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार