मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gurugram News-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर कार-ट्राले के बीच टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत

04:00 AM Mar 06, 2025 IST
गुरुग्राम में बुधवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। -हप्र

गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र)
द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ट्राला व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार एचडीएफसी बैंक के मैनेजर की मौत हो गई। वह चरखी दादरी की शाखा में मैनेजर था। गुरुग्राम में बैंक के ही काम से आया था। घटना होते हुए चालक मौके से ट्राला लेकर फरार हो गया।
बुधवार को जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि आरोपी ट्राला चालक की तलाश की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चरखी दादरी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में मैनेजर सुनील कुमार गुरुग्राम में बैंक के काम से आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे वह द्वारका एक्सप्रेस-वे पर अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी बीच एक कट से ट्राला निकला। जब तक सुनील कुमार गाड़ी पर नियंत्रण कर पाता, गाड़ी ट्राले से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement