गुरुग्राम, 1 मार्च (हप्र)क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों व गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई वहीं, सरसों की पकी फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान नूंह विधानसभा के अड़बर, हुसैनपुर, सतपुतियाका, धांधूका, कैराका, सुडाका, बेंसी इत्यादि करीब डेढ़ दर्जन गांवों में बताया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक आफताब अहमद ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कुदरत की मार से किसान परेशान है। पकी हुई फसलों पर तेज हवा, बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों को हिला कर रख दिया है। फसलों में 80 फ़ीसदी से अधिक नुकसान है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब डेढ़ दर्जन गांव हैं, जहां से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। कई गांव का उन्होंने दौरा भी किया है।आफताब अहमद ने घटनास्थल से ही उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से बातचीत कर फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग की है।