नगर निगम गुरुग्राम ( Gurugram Municipal Corporation) के समाधान शिविर में हुई शिकायतों की सुनवाई
गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हप्र) : नगर निगम गुरुग्राम (Gurugram Municipal Corporation) द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित समाधान शिविर में 15 शिकायतें आई।सुनवाई के दौरान निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। हरियाणा की नयी पहल के तहत सेक्टर-34 स्थित निगमायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें निगमायुक्त स्वयं शिकायतों की सुनवाई कर रहे हैं।
ऑडिट करने के निर्देश (Gurugram Municipal Corporation)
बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में मुख्य रूप से सीवरेज, पेयजल, सड़क व अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इनके लिये समय सीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए हैं। गांव चौमा निवासी कप्तान सिंह की शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने सहायक अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे मौके पर जाकर निर्माणाधीन भवन का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाएं।
Haryana news : Gurugram महंगा हो जाएगा कामकाजी महिला आवास
निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा 5 मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण अभी से टेढ़ा हो गया है तथा जमीन में भी धंस गया है। इसकी वजह से उनके मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनके परिवार को जानमाल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। निगमायुक्त ने सहायक अभियंता को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Gurugram News : नयी तकनीक के तहत हो समस्याओं का समाधान
पहल को सराहा
समाधान शिविर में पहुंचे सरस्वती एनक्लेव आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की कई समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से दूर हो गई हैं। पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी व निवर्तमान पार्षद सुभाष सिंगला ने भी निगमायुक्त से मुलाकात की। निगमायुक्त द्वारा हाल ही में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए प्रबंधों के लिए निगमायुक्त का धन्यवाद किया।