For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम 9 दिन में विभिन्न सड़कों में 2076 गड्ढों को भरा नगर निगम ने

10:32 AM Aug 28, 2024 IST
गुरुग्राम 9 दिन में विभिन्न सड़कों में 2076 गड्ढों को भरा नगर निगम ने
Advertisement

गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पिछले 9 दिन में विशेष अभियान के तहत विभिन्न सड़कों पर 2076 गढ्ढों को निगम टीमों द्वारा ठीक किया गया है, जिससे नागरिकों व वाहन चालकों को सुविधा हुई है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जारी विशेष हेल्पलाइन नंबर 9821395133 पर मिल रही शिकायतों का प्राथमिकता व तत्परता से समाधान किया जा रहा है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि 19 अगस्त से 27 अगस्त तक निगम टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में 2076 गड्ढे दुरुस्त किए गए हैं। इसके लिए सभी 35 वार्डों में 35 टीमें कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को निगम टीमों ने सभी वार्डों में 145 गड्ढों को दुरुस्त किया गया, जबकि 20 अगस्त को 103, 21 अगस्त को 159, 22 अगस्त को 169, 23 अगस्त को 312, 24 अगस्त को 274, 25 अगस्त को 383, 26 अगस्त को 231 तथा 27 अगस्त को 300 स्थानों पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने की कार्रवाई निगम टीमों द्वारा की गई।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लगातार सड़कें दुरुस्त हो रही हैं, जिससे वाहन चालकों व नागरिकों को सुविधा हुई है। नागरिक सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर संजय ने इसे गुड जॉब बताते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्य जारी रहना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement