मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समय से पूर्व 74 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा करने में गुरुग्राम दूसरे स्थान पर

03:36 PM Jun 11, 2023 IST

गुरुग्राम, 10 जून (हप्र)

Advertisement

आजादी के अमृत काल में जिला प्रशासन को मिशन अमृत सरोवर के तहत जल संरक्षण की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के तहत समय से पूर्व अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूरा करने में गुरुग्राम प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

यह जानकारी डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पंचायत विभाग, ग्राम सचिव सहित नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ अमृत सरोवर योजना की समीक्षा बैठक में दी।

Advertisement

डीसी ने बताया कि जिला में अमृत सरोवर योजना के तहत 80 अमृत सरोवर का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 74 अमृत सरोवर का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाकी बचे 6 अमृत सरोवरों का काम भी अगले 15 दिन में पूरे करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि दूसरे चरण के तहत निर्धारित कार्यों को पूरा करने के लिए 15 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पंचायती राज के एक्सईन सुधीर मोहन, सीएमजीजीए हिया बनर्जी सहित सभी बीडीपीओ व ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाएं

डीसी निशांत कुमार ने शिवधाम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत श्मशान घाट के जीर्णोंद्वार, पानी की व्यवस्था, चारदीवारी आदि शामिल है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं।

Advertisement