कूड़ाघर बन गया गुरुग्राम : उदय भान
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पिछले 10 वर्ष से तीन इंजन की सरकार चल रही है लेकिन निगम चुनाव में फिर से लोगों को तीन इंजन की सरकार के वादे गिनवा रही है। वे आज बादशाहपुर में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस अवसर पर बादशाहपुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वर्धन यादव भी मौजूद थे। चौधरी उदयभान ने कहा कि अभी तक जो काम नहीं हुए भाजपा के जो वादे अधूरे हैं, वे सब तीन इंजन की सरकार के ही काम थे। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम कूड़ाघर बन गया है। वर्धन यादव ने भी कहा कि कांग्रेस ने इस शहर को एक अच्छा बड़ा शहर बनाया था लेकिन भाजपा ने उसे समस्याओं का घर बना दिया है। गुरुग्राम नगर निगम में कांग्रेस की उम्मीदवार सीमा पाहुजा ने कहा कि वह नगर निगम में भ्रष्टाचार और 10 वर्ष की कार्य का उल्लेख करेंगीं तो पूरा चुनाव निकल जाएगा उन्होंने वादा किया कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह इस शहर को एक अच्छा शहर बनाने का काम करेंगे।