बरसात से गुरुग्राम, फरीदाबाद लबालब
फरीदाबाद, 21 अगस्त (हप्र)
बरसात के मौसम में फरीदाबाद की सड़कें आज फिर लबालब हो गई। रात से शुरू हुई बरसात से पानी की निकासी के निगम व हूडा के दावे धरे रह गए। सड़कों, गलियों और नालियों में बरसात का पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी और यहां जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को आने जाने में मिनटों का सफर घंटों में पूरा करना पड़ा। पूरा फरीदाबाद शहर ही पानी में तैरता नजर आया। सबसे ज्यादा पानी पॉश माने जाने वाले सेक्टर-16, सेक्टर 16ए, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर-10, सेक्टर 14, सेक्टर 15, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, संजय कालोनी, बस स्टैंड बल्लभगढ़, भाटिया कॉलोनी, त्रिखा कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, भूड़ कॉलोनी, वसेलवा कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियां में भरा मिला।
उधर, गुरुग्राम में भी भारी बारिश से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पानी भरने से वाहन इसमें फंसते गये और इससे लंबा जाम लग गया। राहगीरों को भी गहरे पानी से गुजरना पड़ा।
नूंह में घरों, दुकानों में घुसा पानी
नूंह/मेवात (निस) : जिले में शनिवार को हुई झमामझ बारिश से पूरा जिला टापू में तब्दील हो गया। बारिश का पानी घरों, दुकानों में घुस जाने से भारी क्षति हुई है। बारिश के बाद जिला के अधिकांश क्षेत्रों में करीब 6 घंटे बिजली गुल रही। इससे पेयजल व्यवस्था भी ठप हो गई। वहीं, बारिश से खरीफ की फसलों व सब्जियों को बडी राहत मिली है।