मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम मुठभेड़ : कुख्यात बदमाश कौशल गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

10:21 AM Jun 26, 2025 IST

गुरुग्राम, 25 जून (हप्र)
हत्या, अपहरण और लूट जैसी संगीन वारदातों में वांछित कुख्यात बदमाश कौशल को पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान कौशल ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे मौके से दबोच लिया गया।
क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि कौशल दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर जोनियावास गांव के पास से गुजरने वाला है। इस पर सहरावत गांव के पास पुलिस घेराबंदी कर तैनात हो गई। जैसे ही कौशल वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे काबू करने का प्रयास किया। फायरिंग के दौरान घायल हुए कौशल को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी ललित के अनुसार, कौशल लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह पटौदी में श्रमिक ठेकेदार कृष्ण की हत्या और अपहरण जैसे मामलों में वांछित था।
पूर्व में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका कौशल, 2021 की एक मुठभेड़ में भी गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ था। बताया गया कि वह जोनियावास क्षेत्र का शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement