For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम जिले में अन्य की तुलना में सबसे कम मतदान

10:35 AM Oct 06, 2024 IST
गुरुग्राम जिले में अन्य की तुलना में सबसे कम मतदान
Advertisement

गुरुग्राम, 5 अक्तूबर (हप्र)
ज्यादा मतदाता वाले गुरुग्राम जिले में अन्य की तुलना में सबसे कम मतदान हुआ। गुरुग्राम जिला में 8 लाख 61 हजार 092 मतदाताओं ने मतदान किया।
एनआईसी हरियाणा पोल डैश बोर्ड के अनुसार गुरुग्राम जिला के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों से मिले अंतिम आंकड़ों के अनुसार 8,61,092 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि कुल मतदाताओं की 15,04,949 का 57.2 फीसदी है। मतदान की अधिकृत जानकारी देर रात पोलिंग पार्टियों द्वारा दी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट के बाद ही जारी होगी।
गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,81,510 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 5,20,958 का 54 फीसदी है।
इसी तरह पटौदी (अजा) विधानसभा क्षेत्र में 1,56,323 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,54,780 का 61.4 फीसदी है।
वहीं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 2,26,918 मतदाताओं ने वोट डाले जोकि कुल संख्या 4,43,102 का 51.2 फीसदी है।
इसी प्रकार सोहना विस क्षेत्र में 1,96,341 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया जोकि कुल संख्या 2,86,119 का 68.6 फीसदी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement