मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम बना हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन

10:20 AM Jul 22, 2024 IST
बहादुरगढ़ में रविवार को विजेता तैराकों को सम्मानित करते केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान महेंद्र खत्री व एचएसए महासचिव अनिल खत्री। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 जुलाई (निस)
शहर की एचएल सिटी के चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी के पूल पर चल रही सब जूनियर, जूनियर और सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। गुरुग्राम ने अपने तैराकों के दम पर ओवरऑल ट्रॉफी जीत ली। फर्स्ट रनरअप का खिताब झज्जर के नाम रहा, जबकि सेकेंड रनरअप का खिताब सोनीपत ने हासिल किया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत ने विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। राव इन्द्रजीत ने बेस्ट स्विमर और ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी भी विजेता टीमों का प्रदान की। इससे पहले चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी में पहुंचने पर हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत व अन्य अतिथियों का सम्मान किया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान महेन्द्र खत्री ने पगड़ी पहनाकर राव इन्द्रजीत का अभिनन्दन किया। राव इन्द्रजीत ने अपने सम्बोधन में तैराकों को प्रोत्साहित भी किया। राव इन्द्रजीत ने रिकॉर्ड समय में 50 मीटर का ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल बनाने के लिए भी हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन की तारीफ की है।
प्रतियोगिता के समापन से पहले तीसरे दिन नोबल हर्ट अस्पताल के डायरेक्टर डा. हरिओम ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था। समापन के मौके पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि शिंगारी, सुरेश जून, सुनील खत्री, बलवान पहलवान, सत्यनाराण शर्मा, विकास और अमित जून भी मौजूद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय तैराक हर्ष सरोहा ने मैन्स कैटेगिरी में ओवरऑल बैस्ट स्विमर की ट्रॉफी जीती। ग्रुप वन में झज्जर के सक्षम और गुरुग्राम के कृष ने संयुक्त रूप से बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी जीती और गर्ल्स में साम्या शिंगारी ने बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी हासिल की है। ग्रुप टू में आर्यन जून, ग्रुप तीन में इराज सहरावत, ग्रुप चार में पूर्व डबास और ग्रुप पांच में कर्तव्य भारद्वाज ने बेस्ट स्विमर की ट्रॉफी जीती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement