मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम : लेन ड्राइविंग का नियम तोड़ने पर 108 मामले दर्ज

08:15 AM Dec 22, 2024 IST

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र)
गलत लेन में वाहन चलाने पर गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान के तहत लेन ड्राइविंग नियम तोड़ते पर 44 वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने 1 जनवरी, 2024 से बीते 20 दिसंबर तक 59679 चालकों के चालान काटे हैं।
जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और गुरुग्राम-सोहना रोड पर लेन ड्राइविंग नियमों को तोड़ने वाले 59679 चालकों के चालान काटकर 5,98,02,000 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। एक जनवरी, 2024 से बीते 19 दिसंबर तक लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 108 मामले दर्ज किए गए। गुरुग्राम पुलिस ने बीते 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक लेन चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों के खिलाफ 44 मामले दर्ज किए गए।
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य जिले की सड़काें को सुरक्षित बनाना है। सड़कों पर सबसे ज्यादा हादसे लेन में वाहन नहीं चलाने और अचानक लेन बदलने के कारण होते हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस बारे में समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement