For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gurugram 10 एकड़ ग्रीन बेल्ट से हटाए अवैध कब्जे

05:38 AM Jan 16, 2025 IST
gurugram 10 एकड़ ग्रीन बेल्ट से हटाए अवैध कब्जे
गुरुग्राम में बुधवार को सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर दूसरे दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने आज सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर अतिक्रमण विरोधी अभियान का दूसरा दिन चलाया। जीएमडीए द्वारा लगभग 10 एकड़ की ग्रीन बेल्ट को साफ किया गया, जिसमें बड़ी नर्सरी, अवैध पार्किंग स्थल और निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को हटाया गया।
जीएमडीए के इंर्फोसमेंट विंग ने डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में विध्वंस अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और विध्वंस की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 4 जेसीबी तैनात की गई थीं।
4 एकड़ से ज्यादा ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण करने वाली नर्सरियों और एसपीआर के लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में मौजूद निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, लगभग 7 स्थायी कमरे, 15 अस्थायी ढांचे और 50 झुग्गियां तोड़ दी गईं।
डीटीपी जीएमडीए ने अनधिकृत निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की और निर्माण सामग्री को जेसीबी के माध्यम से मिलाया। इसके बाद सभी संबंधित आपूर्तिकर्ताओं ने अपनी सामग्री हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा। डीटीपी जीएमडीए ने आसपास के इलाकों का भी दौरा किया और सभी उल्लंघनकर्ताओं को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया क्योंकि एसपीआर पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
एसपीआर पर मौजूद 160 एकड़ ग्रीन बेल्ट में से लगभग 60 एकड़ पर अतिक्रमण है। प्राधिकरण ने 31 जनवरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग से घाटा तक एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है।
डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ ने कहा कि जीएमडीए द्वारा दो दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान में एसपीआर पर लगभग 20 एकड़ ग्रीन बेल्ट को साफ कर दिया गया है। हालांकि पहले भी प्रयास किए गए थे, लेकिन अब सख्त अभियान चलाए जाएंगे और ग्रीन क्षेत्रों को और विकसित करने के लिए एक सामंजस्यपूर्ण योजना बनाई जाएगी। शहर की ऐसी प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण के प्रति शून्य-सहिष्णुता होगी और हम गुरुग्राम को सरकारी भूमि और ग्रीन क्षेत्रों के अनधिकृत अतिक्रमण से मुक्त बनाने में जनता का समर्थन चाहते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement