Gurugram छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति सहित 3 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 1 जनवरी। (हप्र)
छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति समेत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पति ने इस घटना को अंजाम घरेलू कलह के चलते दिया था। पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को थाना सेक्टर-5 पुलिस को रितु नामक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाने की सूचना अस्पताल की ओर से दी गई। सूचना पाकर थाना सेक्टर-5 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।
मृतका के भाई ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत देकर कहा कि उसकी बहन रितु की शादी 2007 में रोहित निवासी गुड़गांव गांव से हुई थी। 30 दिसंबर 2024 को उनको सूचना मिली की उनकी बहन छत से गिर गई है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के पति रोहित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बहन को नीचे फेंका है, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत पर थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सेक्टर-5 की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान रोहित (पति), राजबीर व कांता सभी निवासी गुड़गांव गांव के रूप में हुई है। आरोपी रोहित व राजबीर को 31 दिसंबर को गुरुग्राम से तथा आरोपी कांता को एक जनवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी को छत से धक्का दे दिया था।