गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की डूबने से मौत
अबोहर, 18 जनवरी (निस)
गांव बल्लूआना के गुरुद्वारा साहिब में लंबे समय से सेवा करने वाले एक तबलावादक सेवादार की शनिवार सुबह पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई । शव को अबोहर के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय रेशम सिंह पुत्र हरभजन सिंह बल्लूआना के टिब्बी साहिब गुरुद्वारा में बतौर तबला बजाने की सेवा निभा रहा था। वह काफी समय से मिर्गी के दौरे की बीमारी से भी पीड़ित था। आज रेशम सिंह जब स्नान के लिए बाथरूम में गया तो अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से वह पानी से भरे टब में गिर गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो गुरुद्वारे के सेवादारों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इधर सदर पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के सेवादार सतनाम सिंह के बयान दर्ज करते हुए शव को मोर्चरी में रखवाया है।