शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर ने निकाला नगर कीर्तन
07:49 AM Dec 08, 2024 IST
Advertisement
हिसार, 7 दिसंबर (हप्र)
साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के द्वारा गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर डाबड़ा चौक की ओर से शहर में नगर कीर्तन निकाला गया।
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर से शुरू होकर जिंदल चौक होते हुए मॉडल गुरुद्वारा, सूर्य नगर, गुरुद्वारा मिल गेट, गुरुद्वारा बबराण, गुरुद्वारा ढंढूर, गुरुद्वारा सेक्टर-14, गुरुद्वारा जवाहर नगर, गुरुद्वारा 8 मरला कालोनी होकर वापस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा।
नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्थे ने गुरु तेग बहादुर जी के अनमोल वचनों बारे बताया।
गुरुद्वारा के प्रधान सरदार मुख्तयार सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब में शहीदी समागम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे व विद्वान पहुंच रहे हैं।
Advertisement
Advertisement