For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुद्वारा कमेटी ने किया टॉपर अर्पणदीप सिंह का सम्मान

08:35 AM May 22, 2025 IST
गुरुद्वारा कमेटी ने किया टॉपर अर्पणदीप सिंह का सम्मान
गुहला में बुधवार को टॉपर अर्पणदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 21 मई (निस)
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी मार्ग चीका चौक की कमेटी की तरफ से बुधवार को प्रदेश में टॉप करने वाले स्यो माजरा के होनहार विद्यार्थी अर्पणदीप सिंह को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी संदीप सिंह ने अर्पणदीप सिंह, उनके पिता यादविंद्र सिंह व माता रमनदीप कौर को सिरोपा पहना सम्मानित किया। गुरुद्वारा कमेटी प्रधान होशियार सिंह व अन्य सदस्यों ने अर्पणदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कमेटी के सचिव मास्टर हरविंद्र सिंह हीरा ने कहा कि अर्पणदीप सिंह ने प्रदेश में टॉप करके सिख कौम का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। आज पूरी सिख कौम अर्पणदीप की उपलब्धि पर गर्व कर रही है। इसके लिए अर्पणदीप सिंह के साथ साथ उनके माता पिता भी बधाई के पात्र हैं। हरविंद्र सिंह ने विश्वास दिलाया कि आगे चलकर अर्पणदीप सिंह जैसी भी शिक्षा ग्रहण करना चाहे गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से उनका हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलबाग सिंह, पूर्व प्रधान बलविंद्र सिंह, उपप्रधान बलविंद्र मल्होत्रा, कैशियर लखविंद्र सिंह, हरजिंद्र सिंह, मनजीत हांडा, अगौंध के सरपंच गुरताज सिंह, खुशहाल माजरा के सरपंच गुरजंट सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement