मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

3 स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

09:00 AM Aug 20, 2024 IST
अम्बाला शहर में सोमवार को भाविप के गुरु वंदन के दौरान अध्यापकों को तिलक लगाते छात्र। -हप्र

अम्बाला शहर, 19 अगस्त (हप्र)
भारत विकास परिषद् हरियाणा उत्तर की अग्रणी शाखा महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा एक ही दिन में शहर के 3 स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी स्कूलों में परिषद् व प्रकल्पों बारे व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, गुरु शिष्य परंपरा व इसके उद्देश्य से सभी बच्चों को अवगत कराया गया।
अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख भारती खन्ना एवं सह प्रमुख मनोज गर्ग के नेतृत्व में एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल में अध्यापिका भावना एवं जागृति व छात्रों में रिद्धि बजाज एवं प्रभजोत सिंह, सैनी हाई स्कूल में अध्यापिका मंजू शर्मा एवं रजनी एवं छात्रों में साहिल व तनुष, एनएमएमडी स्कूल में अध्यापिका नीलम रत्न व रीतू सिंगला व छात्रों में मुस्कान व शिवान्या को शाखा की ओर से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों ने अपने स्कूल के सभी अध्यापकगण का तिलक - पूजन से अभिनंदन करने के साथ चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत सभी बच्चों को सदैव अपने बड़ों व गुरुओं का सम्मान करने व जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
इन कार्यक्रमों में अध्यक्ष व प्रकल्प प्रमुख के साथ सचिव राकेश मक्कड़,प्रेस सचिव श्रीकृष्ण सैनी, अतुल आहूजा, मंजू गर्ग, इंदू खन्ना, शिवानी जिंदल, रविन्द्र ग्रोवर, यशस्वी गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement