मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु रविदास जन्मोत्सव : पंचकूला शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन

08:04 AM Feb 10, 2025 IST
मनीमाजरा में रविवार को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 में जन्मोत्सव के मौके पर निकाले नगर कीर्तन का दृश्य। -हप्र

पंचकूला, 9 फरवरी (हप्र)
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 में जन्मोत्सव को लेकर गुरु रविदास महासभा सेक्टर-15 पंचकूला की ओर से भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नगर कीर्तन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व चीफ इंजीनियर हरपाल सिंह एवं सम्पन्न पूर्व विधायक लहरी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। नगर कीर्तन सेक्टर-15, 16, गुरु रविदास चौक सेक्टर-17 मेन चौक, सेक्टर-11 गुरुद्वारा होते हुए संपन्न हुआ। नगर कीर्तन के दौरान पालकी में गुरु ग्रन्थ साहब एवं गुरु रविदास महासभा का दरबार सजाया गया। इसके अलावा शानदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेश वाली झांकियां भी नगर कीर्तन में शामिल हुईं। इस मौके पर पूर्व चीफ इंजीनियर की पत्नी सतवंत कौर, प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह रंगा, मोहन लाल, राजकपूर अहलावत, अंबेडकर सभा के प्रधान सुरेश मोरका, डी पी पुनिया, ईश्वर सिंह, बलवंत सिंह, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु माताएं, बहने शामिल हुई। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव 12 फरवरी को सेक्टर-15 गुरु रविदास भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

Advertisement

जगह-जगह हुआ स्वागत
मनीमाजरा (हप्र) : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 में जन्मोत्सव के मौके पर गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास नगला मोहल्ला मनीमाजरा की ओर से रविवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन का मनीमाजरा में जगह जगह स्वागत किया गया और भंडारे  आयोजित किए।
जानकारी देते हुए सुरमुख सिंह, हीरा सिंह, जंगी, सुरजीत राजा, फतेह सिंह, लखबीर लक्की ने बताया कि नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास नगला मोहल्ला से शुरु होकर मोरीगेट, मेन बाजार, मोटर मार्केट, जनता मार्केट, समाधि गेट, ओल्ड रोपड़ रोड, गोबिंदुपरा से होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू रविदास नगला मोहल्ला में संपन्न हुआ।

Advertisement
Advertisement