साध्वी ऋ तम्भरा के गुरु परमानंद पहुंचे गुरुग्राम, करेंगे भागवत महापुराण कथा
गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)
साध्वी ऋतभरा के गुरु स्वामी परमानंद गिरि, जोकि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी हैं, की अध्यक्षता में शनिवार को भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में उनके शिष्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद गिरि महाराज भी उपस्थित रहे। इस मौके पर परमानंद गिरि महाराज ने गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव को भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का संरक्षक घोषित किया, वहीं चुन्नी ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
बैठक में सात दिवसीय भागवत पुराण कथा का आयोजन 27 नवंबर से 30 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया। पूरन यादव ने बताया कि परमानंद महाराज और महामंडलेश्वर ज्योर्तिमयानंद महाराज के सान्निध्य में भागवत कथा का आयोजन सेक्टर-29 लेजरवैली पार्क में किया जाएगा।
स्वामी परमानंद गिरि महाराज ने बताया कि भागवत पुराण में ईश्वर ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से जो आदर्श प्रस्तुत किया, उसे हर व्यक्ति को ग्रहण करना चाहिए।
इस मौके पर अखंड परम धाम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू गोयल, उपप्रधान सोनेलाल कश्यप, जनरल सेक्रेटरी रघुनाथ शर्मा, रामनरेश राय, महफिल गार्डन आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट अशोक कुमार गुलिया, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, गौभक्त हीरा लाल उपस्थित थे।