गुरु नानक सेवा संघ ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
07:11 AM Jul 10, 2023 IST
बरवाला, 9 जुलाई (निस)
गुरु नानक सेवा संघ पंजाबी चौक वार्ड नंबर 9 टीम द्वारा गुरुद्वारा पंजाबी चौक में रविवार को सातवां राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ द्वारा उन गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरित किया जाता है, जिन्हें सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिलती। संघ सदस्य सुशील आनंद ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में समाजसेवी मदन लाल असीजा की अध्यक्षता में राशन वितरण किया गया। सुशील आनंद के अनुसार संघ सदस्यों के पास काफी असहाय परिवार और भी आ रहे है, जिनको राशन की जरूरत है। इस मौके पर सरंक्षक कमेटी में पवन मलिक, सुभाष मेहता, सदस्यों में अश्वनी शर्मा, कुलदीप सोनी, नरेश मेहता, सुनील आनंद, संजीव भाटिया, अंशुल असीजा, संजय रहेजा, दिनेश आनंद, कोमल आहूजा, सुशील आनंद, नवीन ढींगड़ा, डॉक्टर तारा चंद, रवि असीजा, नरेश मेहता मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement